PSKS_UP

👉 . संघ का उद्देश्य संपूर्ण उत्तर प्रदेश के 58189 पंचायत सहायकों के हितों की रक्षा करने का प्रयास करना!

👉 . समस्त पंचायत सहायकों के मानदेय का ससमय भुगतान हो इसके लिए प्रयास करना!

👉 . पंचायत सहायकों के वेतन एवं अन्य कटौती यों का समय से भुगतान करने हेतु संबंधित विभाग से संपर्क स्थापित कर भुगतान कराना एवं अन्यथा की दशा में विभिन्न प्रकार के अधिनियमों में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर सक्षम स्तर तक निदान कराना!

👉 . पंचायत सहायक के पद को स्थाई कर्मचारी की तर्ज पर निर्धारित किए जाएं ताकि भविष्य में नियमितीकरण एवं वेतन निर्धारण करने और अन्य कार्रवाई में सुगमता हो !

👉 . विभागीय कर्मियों की भाति पंचायत सहायकों को सरकार के द्वारा विभिन्न कार्यों यथा निर्वाचन ड्यूटी, सर्वेक्षण, जनगणना आदि का कार्य लेना और इसके बदले में सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे यात्रा भत्ता एवं आवासीय भत्ता उपलब्ध कराना !

👉 . पंचायत सहायकों की नौकरी अधिकारियों एवं प्रधानों के मनमर्जी पर आधारित है इसका उचित प्रबंध करना!

👉 . पंचायत सहायकों को स्थाई कर्मचारियों की भांति अवकाश, बच्चों हेतु शैक्षिक सुविधा, मेडिकल सुविधा एवं अन्य प्रकार के सामाजिक सुविधाएं दिलाने के लिए संघर्ष करना!

PSKS_UP

👉.महिला पंचायत सहायकों का कार्य स्थल पर लैंगिक भेदभाव संबंधित भाषा एवं संसाधनों के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए प्रयत्न करना एवं उनकी ड्यूटी का निर्धारण उनके कार्यस्थल के आधार पर किया जाए, इसके लिए प्रयास करना ! महिला पंचायत सहायकों के कार्य स्थल पर बुनियादी सुविधाएं यथा पृथक टॉयलेट बच्चों को सुलाने के लिए झूला घर या आदि की व्यवस्था की जाए महिला पंचायत सहायकों के मातृत्व काल के दिनों में मातृत्व लाभ दिलाने के लिए प्रयत्न करना !

👉.भारतीय समाज में महिलाओं को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ता है पहला घरेलू और दूसरा बाह्य ! इसके लिए परिवार रिश्ते नाते और साथ ही साथ ऑफिस का काम भी सही ढंग से करना पड़ता है अतः किसी भी महिला पंचायत सहायक की शिकायत विभाग को प्राप्त होती है तो इसकी जांच महिलाओं के हित में और महिला सशक्तिकरण को देखते हुए जांच किया जाए !

👉. पंचायत सहायकों का संबंध संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान एवं सचिव के साथ अच्छा हो इसके लिए सरकार के द्वारा उचित प्रबंध करना!

👉. पंचायत सहायक की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच निष्पक्षता पूर्वक एवं सदभावना पूर्वक किया जाए और दोष सिद्ध होने पर सेवा समाप्ति के स्थान पर अन्य प्रकार की सजा का प्रावधान किया जाए जो कर्मियों के हितों से संबंधित हों व कर्मियों द्वारा संगठन को उपलब्ध कराने पर समन्वयक विचारोपरांत उसको समाधान कराने का प्रयास करना क्योंकि पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा पंचायत सहायकों के कार्य क्षेत्र को विज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट कर दिया गया था लेकिन प्रधान की मनमानी और सचिवों के हस्तक्षेप की वजह से कार्य सही ढंग से एवं सुचारु रूप से नहीं चल पा रहे हैं इसके लिए पंचायत सहायकों के कार्य क्षेत्र को स्पष्ट किया जाए, इसके लिए प्रयास करना।

Follow us